*दलित बालिका से दिनदहाड़े गैंगरेप मामला रुदौली थाना क्षेत्र के गौरियामऊ फॉरम का दोनों आरोपी युवक ग्राम मीसा के गुजरन पुरवा निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के*

*अयोध्या*
       गौरियामऊ फॉरम निवासिनी राजभर समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एक महिला ने रूदौली थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया है कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री सुबह दस बजे के लगभग गाँव के दक्षिण-पूर्व स्थित अपने खेत में चारा काटने गई थी तभी गुजरन पुरवा निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों ने उसे जबरन खेत मे घसीटकर बारी-बारी से दुराचार किया। मामला दो सम्प्रदायों का होने के कारण गौरियमऊ व आस पास के लगभग सौ लोगों ने रुदौली थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष से इस प्रकरण में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। थानाध्यक्ष ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर क्षेत्रीय लोगों को घर भेज दिया। रुदौली पुलिस ने अभी तक इस प्रकरण में रपट दर्ज नही की है। इस बारे में भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला मंत्री अनिल विश्वकर्मा ने रुदौली पुलिस को सचेत करते हुए कहा कि इस प्रकरण में यदि पुलिस ने लीपापोती की तो बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा।--------*अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने