डीएम व एसपी ने गर्भवती महिलाओं की भरी गोद व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न
बहराइच 02 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर महिला कल्याण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने तथा लाभार्थियों के फार्म भरवाये जाने हेतु लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डी.एम. व एस.पी. ने गर्भवती महिलाओं श्रीमती शुग्गा, गीता देवी, सुनीता, रूपरानी व मुफिदा की गोद भराई की तथा 03 बच्चों शिफा, ज़ैनब व अमजद को अन्नप्रासन कराया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने केक काटकर 03 वर्षीय बच्चे अमजद जन्मदिवस मनाया तथा अपने सामने वज़न लिया तथा नाप भी करायी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know