प्राथमिक शिक्षा की हुई शुरूआत!

नव नियुक्त चौकी इंचार्ज शंकरपुर अतुल राजपूत ने बच्चों का किया स्वागत!

ईंटों (जालौन)-
प्रदेश के सभी स्कूल शासन के आदेशानुसार आज दिनांक  1 मार्च 2021  से प्रारंभ कर दिये गये! इसी क्रम में कुठौद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर को भी छात्रों  की शिक्षा के लिए प्रारंभ कर दिया गया बच्चो  का स्वागत फूल माला  पहनाकर शंकरपुर चौकी प्रभारी श्री अतुल कुमार राजपूत जी व  श्री संतोष दुबे जी द्वारा किया गया   चौकी प्रभारी श्री अतुल कुमार राजपूत जी  व श्री संतोष दुबे ने मां सरस्वती  की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया तथा माला पहनाई 
बच्चों का स्वागत माला पहनाकर किया गया 
कोरोनावायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सैनिटाइजर तथा  मास्क वितरित किया गया तथा उन्हें इस वायरस से बचाव के भी कई बिंदु बताए गई
 विद्यालय को बहुत ही सुंदर तरीके से फूल मालाओ  तथा गुब्बारों से सजाया गया  तथा बच्चों को उनके टाइम टेबल के अनुसार यह भी बताया गया कि उनकी क्लास कब कब है विद्यालय कार्यक्रम के दौरान  प्रधानाध्यापक श्री अजय पांडे सहायक अध्यापक श्रीमती अपर्णा सिंह अक्षय कुमार रूपाली  सुप्रिया पाठक तथा समाजसेवी महेंद्र गुप्ता, सुशील राजपूत, आदित्य शुक्ला,पत्रकार अभिनय कुमार पत्रकार विश्व मोहिनी अमृत राज हरी बाबू भरत लाल कप्तान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे अंत में मिशन शक्ति के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम महिला एवं बाल अधिकार किया गया जिसमें बच्चो के साथ महिला अध्यापक श्री मती अपर्णा सिंह ने सहभागिता दिखाई..!!


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने