मथुरा ||गोवर्धन पुलिस को शनिवार को मिली सफलता। मुखबिर की सूचना पर थाना गोवर्धन पुलिस ने गांव देवसेरस मे स्थित शैकुल पुत्र सन्नड निवासी देवसेरस अपने मकान के एक कमरे मे पाँच पाँच सो रुपये प्रति व्यक्ति से नाल के रुप मे लेकर शुक्रवार की रात को जुआ करा रहा था।शुक्रवार की रात्रि मे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार गोवर्धन के नेतृत्व मे पुलिस बल द्वारा दबिश दी गयी।जिसमे चार जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा।पकड़े गए   जुआरी हरिओम पुत्र सौप्रसाद निवासी 53 आजाद गली कस्बा व थाना फतेहाबाद जिला आगरा पिन्टू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी इन्द्राकालौनी शमसाबाद रोड थाना सदर बाजार जिला आगरा विशाल पुत्र विजय सिंह निवासी डींग अड्डा थाना गोवर्धन जिला मथुरा लक्ष्मीनारायण पुत्र गिर्राज सिंह निवासी डींग अड्डा थाना गोवर्धन जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान हो रहे जुआ स्थल शैकुल के कमरे के फड से रुपया 1,25,000 तथा दो सैमसंग मोबाइल एंड्रोइड व 52 पत्ते तास मय स्वापी अंगोछा तथा गिरफ्तार किया।वही जब जुआरियों की तलाशी ली गई तो पच्चीस हजार कुल रुपये डेढ़ लाख तथा दो मोबाइल बरामद हुए।मौके पर खडे जुआरियों के दो वाहन एक आई.10 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP80CK0265 दूसरा बुलेट मौटरसाईकिल ROYAL ENFIELD रजि न0 UP85B9362 से सम्बन्धित किसी अभियुक्त द्वारा कोई कागजात उपलब्ध न कराये जाने के कारण उपरोक्त दोनो वाहनो को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।वही पुलिस ने चारों जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।गोवर्धन क्षेत्र में काफी हद में होता है जुआ।वही जुआरियों के पकड़ जाने के बाद दलाल किस्म के व्यक्ति उनको छुड़ाने के लिये हो जाते है सक्रिय।वही गोवर्धन पुलिस की इस कार्यवाही से गोवर्धन क्षेत्र व कस्बे के जुआरियों में मचा हुआ है हड़कम।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने