अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे
राष्ट्रीय महिला दिवस एवं प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन देहदानी संघ के अध्यक्ष के .पी सिंह पालीवाल द्वारा राजा मयूरध्वज के स्मारक स्थल/ जन्मभूमि चाडीपुर कला में किया गया ।आपको बता दे कि समारोह की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सुरभि वर्मा रही । श्रीमती सुरभि वर्मा ने समाज सेवा तथा विभिन्न प्रकार के कार्यों को कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि श्रीमती सुरभि वर्मा ने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉ पूनम को समाज सेवा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह में महिला सम्मान एवं ज्ञानोत्सव के बाबत विस्तारपूर्वक चर्चा की गई अंत में देहदानी संघ के अध्यक्ष के. पी सिंह पालीवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । मुख्य अतिथि सुरभि वर्मा ने राजा मयूरध्वज की जन्म भूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं उसका जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण करने की मांग करते हुए सभी लोगों से राजा मोरध्वज एवं मयूरध्वज से प्रेरणा लेने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अष्टादश पुराणेषु व्यासस्य वचनं द्वयम परोपकाराय पुण्याय पापाय पर पीडनम ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने