पत्रकार चुनौतियों का करें सामना - उदय प्रताप सिंह 

बरहज /देवरिया। नगर स्थित अनंत पीठ आश्रम में राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने शिरकत किया इस दौरान पत्रकारों को परिचय पत्र वितरण किया गया। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में काफी चुनौतियां मिलती हैं इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्रकार चुनौतियों का सामना एकजुटता से करें इसके लिए आवश्यक है पत्रकारों में एकजुटता होनी चाहिए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को हमेशा गंभीरता से लेते आया है आगे भी पत्रकार उत्पीड़न की  घटनाओं को काफी गंभीरता से लेगा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की दोहरी नीति के कारण ग्रामीण पत्रकार हमेशा छले जाते रहे हैं इसके लिए राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन सरकार से यह मांग करता है देश एवं प्रदेश के पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं मैं दोहरी नीति न अपनाई जाए।  प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकार एक जुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करे । राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि अपने संघर्षों के बलबूते पत्रकार अपना मुकाम हासिल करेंगे और सरकार से अपने अधिकार किसी कीमत पर ले लेंगे।  संगठन पूरे प्रदेश में मजबूती से खड़ा हो रहा है जिसको लेकर सरकारी तंत्र भी काफी परेशान दिख रहा है। प्रांतीय महामंत्री शिव प्रताप कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रति पत्रकारों में काफी विश्वास जगा है यही कारण है कि एसोसिएशन मजबूती से खड़ा हो रहा है। बैठक में अभय कुमार पाण्डेय, पवन कुमार पाण्डेय, राम लखन साहनी अनमोल मिश्र ,ओंकार सिंह देवेंद्र पाण्डेय , जितेन्द्र भारत विरजानन्द निषाद , रविन्द्र पाल , अरविंद रावत ,विनय राय , सुनील यादव ,अजय पाण्डेय , आगमेश शुक्ला सी पी शुक्ला, भी मौजूद रहे परिचय पत्र वितरण समारोह का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया।



हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने