औरैया // सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने राजस्व भूमि विवाद सम्बंधित मामलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समुचित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए जीवित आदमी को मृत दिखाए जाने पर VDO एवं आय से अधिक आय प्रमाण पत्र बनाने पर लेखपाल का वेतन रोका गया है वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर डीआइओएस एवं उपायुक्त उद्योग का वेतन रोक जाने की कार्रवाई डीएम ने की है जनसुनवाई के दौरान शिव शंकर तिवारी की शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन किया था जिस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उन्हें मृत दिखाकर पेंशन से वंचित कर दिया गया जब उन्होंने जीवित रहने का साक्ष्य दिखाया तो लेखपाल द्वारा आय से अधिक का आय प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन से दोबारा वंचित कर दिया गया इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई जीवित व्यक्ति को मृतक दिखाने पर जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद के ग्राम विकास अधिकारी सलीम अहमद का वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश साथ ही आय से अधिक का आय प्रमाण पत्र बनाने पर लेखपाल शिवम राजपूत का भी वेतन रोका और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए अमर सिंह की शिकायत पर खतौनी में गलत तरीके से नाम जोड़ने पर पूर्व आरके लेखपाल बमलेश का वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए IGRS पोर्टल पर 10 से अधिक शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में होने पर तहसीलदार बिधूना, एडीओ पंचायत अछल्दा, एडीओ पंचायत सहार को निर्देश दिए कि वे तत्काल डिफॉल्टर शिकायतों का निस्तारण करें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी का वेतन रोक दिया जाएगा सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग का वेतन रोकने के दिये निर्देश साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 10 से ज्यादा शिकायतें डिफाल्टर हैं यदि वह समय से उसका निस्तारण नहीं कराते हैं तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know