डीएम की अध्यक्षता में महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
बहराइच 02 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मार्च के प्रथम मंगलवार को तहसील महसी में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी एस.एन. त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए समय से गुणवत्ता परक निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 98 प्रार्थना पत्रों में से 19 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि तहसील व थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद व अन्य प्रकार के छोटे-मोटे मामलों का गुणवत्तापरक समाधान कराना सुनिश्चित करें। साथ ही आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निवार्चन 2021 से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कराना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, अधि.अभि. लो.नि.वि. आर.के. राम, डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 56 में 06, नानपारा में प्राप्त 65 में 03, पयागपुर में प्राप्त 75 में 06, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 54 में 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know