NCR News:पिछले वर्ष दीवाली से पहले दादरी में पकड़े गए टैंकर के दूध में मिलावट खोरी का खुलासा हुआ है। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट के मुताबिक दूूध में केमिकल मिलाया गया था। मिलावटखोर टैंकर से दूध निकाल लेते थे और उसकी जगह पानी में केमिकल मिलाकर डाल देते थे। खाद्य विभाग ने आरोपियों पर कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। अहम है कि एनसीआर में होली-दिवाली करीब आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं। हर बार खाद्य विभाग अलर्ट होने का दावा करता है। इस पर भी विभाग ने मिलावटखोरी को रोकने के लिए चार टीम गठित की हैं। खाद्य विभाग ने 14 अक्तूबर 2020 को दादरी में आदर्श होटल के पास एक दूध से भरा हुआ टैंकर पकड़ा था। जो राजस्थान की सखी मिल्क प्रोडक्ट कंपनी का था। टैंकर से दूध निकालकर केमिकल मिलाया जा रहा था। विभाग ने दूध का सैंपल लेकर लैब में भेज दिया था। जबकि, मौके पर ही टैंकर में भरा हुआ 26000 लीटर दूध को नाले में बहाया था। साथ ही कंपनी, चालक और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अब पांच माह बाद दूध के सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। विभागीय अफसरों ने बताया कि दूध में केमिकल मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know