*सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन*
बलरामपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। तहसीलदार सदर को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की।
कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्रदेश सरकार विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जनता का ध्यान बंटाने का कार्य कर रही है। सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है।
सरकार के इस रवैये पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा। पूर्व विधायक अनवर महमूद, जगराम पासवान, सपा जिलाध्यक्ष राम निवास मौर्य, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राकेश यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरदास सरोज आदि ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
प्रदर्शन के बाद सपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर शेख आलम गीर को सौंपा। मौके पर जिला पंचायत सदस्य रवींद्र प्रताप सिंह, ओंकार पटेल, इकबाल जावेद, राजेंद्र चौधरी, डॉ. भानु तिवारी, राजेश्वर मिश्रा, एजाज मलिक, अंकित सूर्यवंशी व दिनेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know