औरैया // गल्ला मंडी में साथी की पिटाई से आक्रोशित पल्लेदारों ने शुक्रवार सुबह मेन गेट बंद कर हंगामा किया ढाई घंटे तक उपद्रव होता रहा महामंत्री के बेटे पर पिटाई का आरोप लगाकर पल्लेदारों ने महामंत्री की दुकान पर लगे टट्टर उखाड़ फेंके आढ़तियों ने किसी तरह समझाकर पल्लेदारों को शांत किया गल्ला आढ़ती संघ महामंत्री जमाली सिंह की दुकान के बाहर शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे पल्लेदार अनाज पलट रहे थे इसी दौरान महामंत्री के पुत्र ने पल्लेदार से दूसरे की जगह अनाज पलटने से मना किया इसी बात पर पल्लेदार व महामंत्री के पुत्र के बीच विवाद हो गया महामंत्री के पुत्र ने एक पल्लेदार को थप्पड़ मार दिया पल्लेदार को थप्पड़ मारे जाने की जानकारी होते ही आसपास की आढ़तों पर काम कर रहे पल्लेदार एकत्र हो गए उन्होंने महामंत्री के पुत्र से माफी मांगने को कहा मामला तूल पकड़ता देख महामंत्री के पुत्र ने मौके पर माफी मांग ली लेकिन मामला और भड़क गया जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने मौके पर मौजूद महामंत्री को सुरक्षित निकालकर कोतवाली पहुंचाया इस बीच पल्लेदारों ने महामंत्री की आढ़त के बाहर लगे टट्टर उखाड़कर मंडी परिसर में फेंक दिए हंगामा होते देख कुछ आढ़तियों ने मौके पर पहुँचकर पल्लेदारों को समझाया ढाई घण्टे बाद मामला शान्त हो सका कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी हालांकि किसी ने लिखित में कोई शिकायत नहीं दी है फिर भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने