अंबेडकर नगर जिले के -तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत महर्षि योगिराज देवरहा बाबा महाविद्यालय तेन्दुआई कलां जहांगीरगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर सफलतापूर्वक चल रहा है जिसमें छांठवें दिन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाशचंद्र शुक्ल व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य जहाँगीर गंज मध्य से प्रत्याशी श्रीकान्त कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।आपको बता दे कि दोनों मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया छात्र/छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश का एकमात्र ऐसा संगठन है।जो सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों को प्रोत्साहित करता है। यह संगठन विद्यार्थियों के लिए महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानन्द के विचारों से अनुप्राणित हो सामाजिक कल्याण की भावना को विकसित करता है।वर्तमान में पूरे देश में 40 लाख से ज्यादा स्वयं सेवक सामुदायिक विकास के कार्यों में लगे हैं। उन्होंने स्वयं सेवकों को एन.एस.एस. के अखिल भारतीय स्वरूप, स्थापना के इतिहास, स्वयं सेवकों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, पुरस्कार सहित उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों आदि के विषय में भी विस्तार से अवगत कराया।कार्यक्रम अधिकारी ए.के. सिंह शिविरार्थी बी.ए. द्वितीय वर्षीय छात्रा आरती ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का दिलीप शुक्ला,डाॅ.अनिल कुमार मिश्र,ब्रजनन्दन पाण्डे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।इस अवसर पर डॉ.अनिल कुमार मिश्रा, ब्रजनन्दन पाण्डे,रणञ्जय सिंह,अनिल कुमार उपाध्याय,राहुल,राम सुमिरन यादव,शिवकुमार,उपेंद्र सैनी,संतोष कन्नौजिया,विशाल कन्नौजिया,आरती उपाध्याय, बविता राय,प्रीती गुप्ता आदि लोगों के साथ शिविरार्थी छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने