मुस्तकीम खान, दनकौर: क्षेत्र में तीन दिन में तीन शव मिल चुके हैं। इसके साथ ही कुछ सप्ताह पूर्व हुई दो हत्याओं का भी पर्दाफाश नहीं हुआ है। क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ने से लोगों में दहशत है। बृहस्पतिवार को ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के अमीपुर बांगर गांव निवासी ओमवीर (30) का शव सड़ी गली अवस्था मे दनकौर क्षेत्र के पीपलका गांव के नजदीक बरामद हुआ था। मृतक के भाई जगवीर की तहरीर पर दनकौर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि मृतक के भाई ने बीते 17 मार्च को बीटा दो कोतवाली में दर्ज की गई थी।

पीड़ित के भाई ने बताया कि वह बीटा दो कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की कार का चालक था। मृतक की मोटरसाइकिल 23 मार्च को दनकौर क्षेत्र के हतेवा गांव के नजदीक बरामद हुई थी। मोटरसाइकिल मिलने के बावजूद भी दनकौर पुलिस ने लापता की क्षेत्र में तलाश नहीं की थी। बृहस्पतिवार को ही सकरपुर गांव के नजदीक नहर में गा•िायाबाद निवासी चेतन जिन्दवाल का शव भी मिला था। साथ ही 23 मार्च को दिल्ली के वसंत विहार निवासी हिमांशु (26) का शव यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के नजदीक खेत से मिला था। चपरगढ़ गांव में बीते 24 फरवरी को हाथरस जिला के बरईया निवासी उर्मिला (50) के सिर पर ईंट से कई वार करके अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई थी। घटना का पर्दाफाश करना दनकौर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

इसके साथ ही क्षेत्र के नवादा गांव निवासी जयपाली (80) की हत्या कर पड़ोसी का नौकर रामकिशन उर्फ गुरू फरार हो गया। आरोपित का पता अभी तक नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि सभी घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने