मेरी सुरक्षा मेरा मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं, ताकि संक्रमण ना फैल सके
धार 23 मार्च 2021/ जिला आयुष अधिकारी डा. हंसा बारिया के मार्गदर्षन में आयुर्वेद चिकित्सालय में मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान के तहत कोविड-19 की सावधानी एवं सुरक्षा बरतने पर प्रदर्षन कर जानकारी दी। जिसमें आरएमओ डॉ आर सी मुवेल, जिला नोडल अधिकारी कोविड डॉ नरेंद्र नागर, डॉ के सी वारिया, डॉ गायत्री मुवेल, डॉ भाग्यश्री नावड़े, डॉ सुनीता सोलंकी डॉ संगीता चौहान द्वारा बताया गया कि कोरोना के प्रति सावधानी में ही सुरक्षा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने, 2 गज की दूरी रखने समेत सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करें और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन को अपने जीवन में लायए। साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए गर्म पानी पियें, त्रिकटु चूर्ण का उपयोग करे, इसे आप स्वयं घर पर भी बना सकते है जिसमें अदरक, पिपली, काली मिर्च, दालचीनी का बनाकर तुलसी के पत्ते लेकर पानी में उबालकर काढा बनाकर पिये। प्रतिदिन योगा अभ्यास करे तथा आयुर्वेदिक, होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि का सेवन आयुष चिकित्सक के मार्गदर्शन में सेवन करें ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know