श्रीदत्तगंज। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के चमरूपुर बाजार में प्रथमा यूं पी ग्रामीण बैंक के नये भवन का उद्घाटन सदर विधायक पल्टू राम ने शुक्रवार को किया। इस अवसर पर बैक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रकाश गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर सदर विधायक पल्टू राम ने कहा कि ग्रामीण बैंक गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। बैंक गांव गांव में जाकर लोगों को बचत करने की आदत डालकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। ग्रामीण बैंक ने गरीबों को ऋण देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण बैंक के विस्तार से लोग बैंकों से जुड़ रहे हैं। सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है। शाखा प्रबंधक प्रहलाद वत्स ने कहा कि बैंक व्यापारियों,गरीबों मजदूरों, छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराया है। बैंक के सहायक प्रबंधक सप्रोतो दत्ता, कैशियर रंजीत कुमार गौतम,प्रथमा यूं पी ग्रामीण बैंक उतरौला के शाखा प्रबंधक देवेदत्त गुप्ता व तमाम अधिकारी मौजूद रहे। 
समारोह में काफी संख्या में किसान,व्यापारी, पूर्व ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने