*दहेज मांगने व देने वालों को न पढ़ाएं निकाह*


बलरामपुर। दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए उलेमाओं ने पहल शुरू की है। शहर मुफ्ती ने जिले में उलेमाओं से अब दहेज मांगने वाले अथवा देने वालों को निकाह नहीं पढ़ाने के लिए कहा है। इसके साथ ही बारात में डीजे व नृत्य का प्रदर्शन करने वालों को भी निकाह नहीं पढ़ाने की बात कही है।
जामिया अरबिया अनवारूल कुरान अरबी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व शहर मुफ्ती मौलाना मसीह अहमद कादरी ने कहा कि शरीयत-ए मोहम्मदी में लड़की वालों से दहेज मांगना नाजायज है। दहेज लेना कानूनन अपराध भी है। लड़की के घर वाले अपनी मर्जी से जो कुछ भी उपहार भेंट करें उसे खुशी-खुशी कुबूल कर लेना चाहिए।



बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने