*अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव*
अयोध्या।
साकेत महाविद्यालय बना अखाड़ा।शिक्षा के बजाय मिल रही है गुंडागर्दी की शिक्षा।छात्र नेता अजय आजाद की पिटाई के बाद छात्र नेता इमरान हासमी के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल। छात्र नेता ने युवक की पिटाई के बाद चटवाया थूक। फिल्मी स्टाइल में छात्र नेता ने की साकेत महाविद्यालय में छात्र की पिटाई।पीड़ित युवक रक्षा राम मौर्य हनुमानगढ़ी के नागा संतो का था परिचित। विरोध में नागा साधुओं ने किया था छात्र नेता अजय आजाद की पिटाई। दोनों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।छात्र नेता इमरान हासमी के द्वारा पीड़ित युवक की पिटाई के प्रकरण में कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ मुकदमा।104,147,294,323 504,506 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा। नागा साधुओं के द्वारा छात्र नेता अजय आजाद की पिटाई पर भी मुकदमा हुआ है पंजीकृत।मारपीट की धारा तथा एससी एसटी एक्ट में नागा साधुओं के खिलाफ अजय आजाद ने दर्ज कराया है मामला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know