विंध्याचल। हिन्दीसंवाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विंध्याचल में चौदह मार्च को दर्शन पूजन के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गयी है। जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बैठख कर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तय की। वहीं शुक्रवार को अष्टभुजा डाक बंगले के पास बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकाप्टर लैंड कराके ट्रायल लिया गया। इसके अलावा सुबह विंध्याचल पुलिस के नेतृत्व में दंगा निरोधक दल ने क्षेत्र में चक्रमण किया। हेलीपैड से विंध्यवासिनी मार्ग तक सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेटिंग कर दी गई है। अष्टभुजा डाक बंगले के पास चार हेलीपैड बनाए गए हैं। यहां से राष्ट्रपति कार से मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे। इस बीच हेलीपैड से मां विंध्यवासिनी मंदिर तक के मार्ग को बल्ली से बैरिकेटिंग कर दिया गया है। साथ ही बैरिकेटिंग में लोहे की जाली लगाई गई है। पूरे मार्ग को साफ सफाई करते हुए सड़क के पैचिंग का कार्य कराया जा रहा है। विंध्याचल दर्शन पूजन के बाद काली खो व महुआरी स्थित देवरहा बाबा का भी दर्शन कर सकते हैं। जिसके मद्देनजर काली खो मार्ग व महुआरी देवरहा आश्रम मार्ग को बनाया जा रहा है। रास्ते में बिजली के खंभों समेत पेड़ के डालियों की भी छटाई की जा रही है। राष्ट्रपति पुरानी वीआईपी मार्ग से माँ विंध्यवसिनी के दरबार में पहुचेंगे। सुबह अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने अष्टभुजा डाक बंगले का निरीक्षण किए। डाक बंगले की भी साफ-सफाई व रंगाई पुताई करायी जा रही है। टूटे फर्नीचर को बदला जा रहा। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे विंध्याचल क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने