प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ भव्य आयोजन!
 
विकासखंड जखौरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र जखौरा टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर में किया गया सफल आयोजन!

अध्यापकों द्वारा लगाया गया टीएल एम मेला! अध्यापको, पुरातन छात्रों, प्रेरक बच्चों को किया गया सम्मानित!

जखौरा (ललितपुर)-
लिखना है पढ़ना है आगे बढ़ना है के उद्देश्य व शासन की मंशानुरूप शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के तहत जिला ललितपुर के विकासखंड जखौरा की ब्लॉक संसाधन केंद्र जखौरा की टीम द्वारा श्री राम प्रवेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन व जमील अहमद खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा  के नेतृत्व में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन जीआईसी ललितपुर में किया गया! जिसमें अध्यापको द्वारा टीएल एम मेला लगाया गया! अतिथियो द्वारा प्रेरक बच्चों, पुरातन छात्रों, अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया!
अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया! अतिथियो ने अध्यापको से टीएलएम के बारे में जानकारी ली! शिक्षण मे इसकी उपयोगिता की सराहना की! बुन्देली बौछार का लोकार्पन भी किया गया! संदेशे आते है, टन टन घंटी बजी स्कूल चले हम, व रंगीला तारा दाडिया नृत्य पर बच्चो की प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया! अपने उद्बोधन में विधायक जी ने कोरोना काल मे अधिकारियो व अध्यापको के सहयोग की सराहना की! जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बच्चों को सम्पत्ति नहीं शिक्षा दीजिए, अध्यापको को बताया कि टीएलएम का उपयोग बच्चों के सर्वागीन विकास में सहायक है, आप सबका प्रयास सराहनीय है! कार्यक्रम मे उपस्थित प्रत्येक नागरिक द्वारा आदर्श् प्रेरक बनाने हेतु सहयोग करने की शपथ ली गई! कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया गया! मंच का संचालन अभिलाषा चौधरी न्यूमी लाल ने किया!
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामरतन कुशवाहा सदर विधायक ललितपुर विशिष्ट अतिथि अन्नावि दिनेश कुमार जिलाधिकारी ललितपुर आमंत्रित अतिथि जी एस राजपूत मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी मंडल झांसी अतिथि श्री के के सिंह उप जिलाधिकारी ललितपुर अतिथि अर्जित प्रकाश खंड विकास अधिकारी जखौरा अतिथि सौरभ सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम प्रकाश ने की! कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड जखौरा के खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद व जखौरा ब्लाक की टीम द्वारा किया गया! इस मौके पर एसआरजी शकुंतला कुशवाहा एआरपी प्रफुल्ल जैन सुरेंद्र कुमार राजेश वर्मा ललिता खैर शैलेन्द्र कुमार ब्लाक के शिक्षक संकुल  सहित अध्यापक अध्यापिकाये अरविंद तिवारी हरिराम खरे अजमल खान राजेश हीरा झा शिवसुधा सचान रिचा अग्रवाल उर्वशी साहू रुपलाल कुशवाह मोनिका जैन रफ़त परवीन आदर्श रावत देवेंद्र जैन अखिलेश गोस्वामी अनंत तिवारी अनीता संजय गुप्ता जितेन्द्र निरंजन प्रदीप श्रीवास्तव संजीव मिश्रा दीपक विनोद साहू सुशील अंशुल हेमलता लक्ष्मी अन्जू ओमकार मनीष नीलेश आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे!


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने