औरैया // कुदरकोट चौकी क्षेत्र निवासी बलवीर शर्मा के घर शनिवार रात ज्योति जलाने का कार्यक्रम था कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पूजा करने आए तांत्रिकों ने बलबीर शर्मा की पत्नी संगीता को सुख समृद्धि व धन बढ़ने का लालच देकर सोने के आभूषणों को हवन कुंड के पास मिट्टी में दबाकर रखने को कहा लालच में आकर संगीता ने झुमकी व सोने की अंगूठी हवन कुंड के पास मिट्टी में दबा दी इसके बाद घर के सभी लोग सोने चले गए रात में मौका पाकर तांत्रिकों ने मिट्टी में दबे आभूषणों को निकाला और भाग गए संगीता ने हवन कुंड के पास जाकर देखा तो दोनों ही तांत्रिक फरार थे ये देख संगीता ने शोर मचाया परिजन तांत्रिकों को ढूंढने निकले लेकिन उनका पता नहीं चला रविवार सुबह पीड़ित परिजनों ने कुदरकोट पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई देर शाम पुलिस ने दोनों तांत्रिकों छिबरामऊ के गांव खोजीपुर निवासी प्रमोद यादव व गपचरियापुर मैनपुरी निवासी अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया कुदरकोट चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं उनसे पूछताछ की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know