NCR News:हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां GRP में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को अपनी बेटी का प्यार इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। करीब डेढ़ महीने पहले ही बेटी ने दोस्त के साथ कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन आरोपी बेटी की शादी को अरेंज मैरिज कराने का झांसा देकर अपने घर ले आया था। सिटी थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी GRP बल्लभगढ़ में चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत है।बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी निवासी सागर यादव एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह अपने साथ पढ़ने वाली सेक्टर दो निवासी कोमल पुत्री सोहनपाल से प्यार करते थे। कोमल भी सागर को पसंद करती थी। लड़की के पिता सोहनपाल GRP में सब इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में वह बल्लभगढ़ में GRP चौकी इंचार्ज हैं। सागर के मुताबिक, कोमल के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में सागर और कोमल ने 8 फरवरी 2021 को कोर्ट मैरिज कर ली और कोर्ट से प्रोटेक्शन मांगी। कोर्ट ने तीन दिन का प्रोटेक्शन दे दिया। 11 फरवरी को फिर दोनों कोर्ट में पेश हुए। उस दौरान कोमल के पिता सोहनपाल ने दोनों की अरेंज मैरिज कराने का वादा किया और बेटी को अपने घर ले आए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know