गांवों में अवैध शराब का भंडारण व बिक्री कतई न करेंःआनंद

जालौन।पंचायत चुनाव को देखते हुए गांव में किसी भी प्रकार का झगड़ा न करें। अवैध शराब का भंडारण व बिक्री कतई न की जाए। शस्त्रधारक अपने अपने शस्त्रों को कोतवाली में जमा कराएं। यह निर्देश एसएसआई आनंद सिंह ने उदोतपुरा, तांबा, अमखेड़ा व छिरिया सलेमपुर गांवों में जनचैपाल के दौरान दिए।
एसएसआई आनंद सिंह के नेतृत्व में आगामी चुनावों को देखते हुए उदोतपुरा, तांबा, छिरिया सलेमपुर व आमखेड़ा गांव में जन चैपाल का अयोजन किया गया। जिसमें एसएआई आनंद सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि शीघ्र ही पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। इसलिए गांवों में किसी भी प्रकार का कोई विवाद न करें। संभव हो तो अपनी समस्याओं को आपस में बैठकर निपटा लें। गांवों में किसी भी प्रकार की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में न तो अवैध शराब का भंडारण करें और न ही अवैध शराब की बिक्री की जाए। यदि सूचना मिलती है तो कार्रवाई होना तय है। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव से पूर्व अपने शस्त्रों को भी कोतवाली में जमा कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अनिरूद्ध कुमार, अशोक, मोहनलाल, ब्रह्मशंकर, अतुल, विवेक कुमार, राजू, हनीफ, विनोद, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने