अंबेडकरनगर। मेरे चुनर पर पड़ गई दाग रे, कैसो चटख रंग डालो रे। जिले में होली का रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। जिला मुख्यालय से लेकर अन्य बाजारों में रंगबिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गईं हैं। बच्चों व युवाओं में इस बार योगी व मोदी पिचकारी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा विभिन्न कार्टून वाली पिचकारियों की भी मांग है,आगामी 29 मार्च को मनाई जाने वाली होली का उल्लास जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने लगा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण व बढ़ती महंगाई को दरकिनार कर होली पर्व को उल्लास से मनाए जाने की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। जिले की बाजारों में रंगबिरंगी पिचकारियों की दुकानें जगह-जगह सज गईं हैं। इनकी खरीदारी बच्चों व युवाओं द्वारा सुबह से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहती है। जिससे दुकानदारों के चेहरे पर चमक आ गई है। दुकानों पर सजीं रंगबिरंगी पिचकारियों में योगी-मोदी पिचकारी बच्चों व युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जमकर लोग इन्हें खरीद रहे हैं,शहजादपुर के पिचकारी विक्रेता नफीस अहमद ने कहा कि वैसे तो सभी प्रकार की पिचकारियां बिक रही हैं, लेकिन योगी व मोदी पिचकारी की मांग सबसे ज्यादा है। बताया कि योगी व मोदी पिचकारी 15 से 80 रुपये में बिक रही है। इसके अलावा डोरेमान पिचकारी 15 से 70 रुपये, तो मोटू-पतलू पिचकारी 12 से 65 रुपये में बिक रही है। पटेलनगर तिराहे पर पिचकारी की दुकान करने वाले दयाराम ने कहा कि पिचकारी के दाम में विगत वर्ष की तुलना में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। विगत वर्ष डोरेमान, मोटू-पतलू व बालवीर पिचकारी की मांग ज्यादा थी, तो इस बार योगी व मोदी पिचकारी की मांग अधिक है। कहा, दुकान पर 15 से 250 रुपये तक की पिचकारी की बिक्री हो रही है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा बिक्री बढ़ने की संभावना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने