मेडिकल बुलेटिन

बहराइच 03 मार्च। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 03 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 01 है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 360120 कुल प्राप्त रिपोर्ट 359309 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4142 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 355167 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1726 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1717 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 811 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 164341 कुल प्राप्त रिपोर्ट 163530 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2117 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 161413 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 811 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 802 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 811 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7218 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7218 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 473 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6745 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 12 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 12 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 188561 कुल प्राप्त रिपोर्ट 188561 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1552 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 187009 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 903 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 903 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 55 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4142 कुल ठीक हुए केस 1576, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 76, होम आईसोलेशन ओवर 2486 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 04 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 02 है जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में 02, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर शून्य तथा तहसील सदर शून्य हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन शून्य हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।


बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने