*गोवर्धन पूजा तथा कृष्ण की बाल लीलाओ का किया गया बर्णन*
_____________________
जालौन। श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन गोवर्धन लीला श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया गया था तथा बैठे श्रोताओं को इंद्र के मान भंग की कथा श्रवण कराई गई।
डॉक्टर एमपी सिंह महान क्लीनिक चुर्खी रोड पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भागवताचार्य राघव दास जी महाराज अयोध्या धाम धारा द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया गया तो वही इंद्र का अभिमान भी भंग किए जाने की कथा श्रोताओं को श्रवण कराई गई।तथा कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा कर इंद्र को एहसास कराया गया। गोवर्धन पर्वत की पूजा गोकुल वासियों द्वारा किए जाने से इंद्र ने नाराज होकर मूसलाधार बारिश की लेकिन इंद्र की मंशा पूरी ना हो सकी और कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छिंगुल पर धारण कर सभी गोकुल वासियों की रक्षा की। कथा के अंत में पारीक्षित द्वारा आरती की गई। तथा श्रोताओं को प्रसाद बितरण किया गया।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know