किसान आंदोलन के समर्थन में नमक सत्याग्रह की तर्ज पर जन संगठनों ने शुक्रवार को मिट्टी सत्याग्रह किया। रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चौक से रविदास मंदिर तक यात्रा करते हुए मिट्टी संग्रह किया गया। गंगा से मिट्टी उठाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने 29 और 30 मार्च को होलिका में कृषि कानूनों की प्रतियां जलाने की घोषणा की है। मिट्टी सत्याग्रही छह अप्रैल को यात्रा करते हुए सिंघु बार्डर पहुंचेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा के रूप में जन संगठनों के सदस्यों का शुक्रवार को लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर नगरपालिका की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने स्वागत किया। ‘मेरी धरती-मेरी मिट्टी, किसान- मजदूर-जनशक्ति के नारे के साथ जुटे यात्रियों ने रविदास मंदिर से भी मिट्टी इकट्ठा की। यात्रा के दौरान रास्ते भर सभा और संवाद में वक्ताओं ने कहा कि किसानों के लिए बेहद दमनकारी कानून बनाए जा रहे हैं। यात्रा और संवाद में जागृति राही, छेदी लाल निराला, अनूप श्रमिक, ओम शुक्ला, मणीन्द्र मिश्रा, दिवाकर सिंह, सतीश सिंह, पुतुल, सालेहा, तौसीफ, शिवम शुक्ला, युवराज, जिया, कमलेश, नीरज, राणा रोहित, शांतनु, जय, मुरारी, रजत सिंह, अंकित चौबे, चिंतामणि सेठ, राजेश्वरी देवी आदि शामिल रहे।
गंगा की मिट्टी उठा कर किसान आंदोलन का समर्थन
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know