वाणिज्य कर विभाग ने बुधवार को कैंटोंमेंट व परेठ कोठी स्थित दो होटल पर छापेमारी की। विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम ने लाखों रुपये की जीएसटी की चोरी पकड़ी है। देर रात तक छापेमारी जारी है और 16 अधिकारियों की टीम दोनों होटल में मौजूद हैं। बिलों समेत अन्य दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। दोनों होटल एक ही उद्यमी के हैं।
अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रिटर्न में लॉकडाउन के प्रभाव के नाम पर कारोबार को कम दिखाकर कर चोरी की जा रही है। जबकि पड़ताल में कहीं ज्यादा कमरों की बुकिंग के सबूत मिले हैं। रूम सर्विस के लिए होटल को 18 फीसदी टैक्स जमा करना होता है लेकिन पांच फीसदी ही जमा किया गया। इसी तरह बफे सिस्टम के दौरान भी थाली पर केवल पांच फीसदी ही टैक्स जमा किया गया आइटीसी का लाभ भी लिया जा रहा था। इसके अलावा बैंक्वेट हॉल की बुकिंग में भी कम बिलिंग दिखाई जा रही थी। जबकि पार्टी से ज्यादा वसूल किया गया है। अपर आयुक्त एसआईबी मिथिलेश कुमार शुक्ला के निर्देश पर तीन टीमें ने दोनों होटलों पर छानबीन कर रही हैं। टीम में संयुक्त आयुक्त बीआर सिंह, दीनानाथ, अनिल कुमार, उप आयुक्त मदनलाल, जयप्रकाश मौर्या आदि अधिकारी मौजूद हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know