नवागंतुक जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने आज कोषागार चित्रकूट पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया । तदोपरांत कोषागार का निरीक्षण करते हुए पेंशन प्रकरण के संबंध में पटल सहायकों से जानकारी की तथा निर्देश दिए कि पेंशनरों से व्यवहार मधुर होना चाहिए । विलंब होने से उन्हें काफी समस्या होती है । इसलिए अपने व्यवहार को मधुर रखें । किसी के काम को लंबित न रहने दे । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम तथा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर जन समस्याओं को भी सुना । इसके पूर्व जिलाधिकारी जनपद चित्रकूट पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी ली तथा मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी से विकास कार्यों तथा राजस्व आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी की । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी , अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह , वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार , उप जिलाधिकारी कर्वी रामप्रकाश , अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर , सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know