ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि भारत ने स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की कमजोरी को चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भांप लिया था। उसके बाद गुलाबी गेंद से खेले जा तीसरे टेस्ट में स्पिनरों की मददगार पिच बनाकर अपने लिए स्थिति लाभप्रद कर ली। साथ ही स्पिन के खिलाफ खराब तकनीक को भी इंग्लैंड की हार के लिए जिम्मेदार बताया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बोले, भारत ने मेहमान टीम की कमजोरी का फायदा उठाया
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी ने मैच में क्रमश: 11 और सात विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन पर आउट कर दिया था। भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट दस विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। दूसरे टेस्ट मे भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। टीम क्रमश: 134 और 164 रन पर आउट हो गई और दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी ने मैच में क्रमश: 11 और सात विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन पर आउट कर दिया था। भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट दस विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। दूसरे टेस्ट मे भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। टीम क्रमश: 134 और 164 रन पर आउट हो गई और दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know