गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकरनगर 1 मार्च 2021। मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने अकबरपुर राजकीय पार्क व क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर निर्थक भटक रहे युवाओं को दिए दिशा निर्देश दिया।इसी दौरान नगर व क्षेत्र में महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया, साथ ही टोल फ्री नंबर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।रविवार को महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में एंटी रोमियो की टीम ने नगर व क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम क्षेत्र के कई जगहों में पहुंची, जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता की गई। टीम ने महिलाओं से वार्ता कर उन्हें बताया कि मनचलों से कैसे निपटा जाय और उनसे कैसे बचा जाय,साथ ही उन्हें टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। वहीं, टीम ने छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर में मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया। साथ ही निर्थक घूम रहे युवाओं को भी बहन बेटियों की इज्ज़त व सम्मान करने के लिए बताया गया इस दौरान अकबरपुर मुख्यालय व चौक सहित तहसील तिराहा आदि पर संदिग्ध दिखने वाले युवकों से पूछताछ भी की गयी। वहीं, महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में भी जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि एंटी रोमियो की कार्रवाई से अब मनचलों की खैर नही। उन्होंने कहा कि जनपद में अगर एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम की बात की जाए, तो एंटी रोमियो स्क्वाड टीम लगातार शोहदों पर नकेल कसने का काम कर ही है।जिससे महिलाएं को सुरक्षित महसूस कर सकें. एंटी रोमियो स्क्वाड टीम छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कर रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम ने कई स्थानों पर चेकिंग करते हुए सैकड़ों महिलाओं को जागरूक किया. तो वहीं 22 युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने