- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर BCCI का तोहफा
- 2014 के बाद पहली टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम
- भारतीय महिला टीम ने अपना पहला टेस्ट 1976 में खेला था
- भारतीय टीम ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम सात साल बाद पहली बार टेस्ट खेलेगी, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इस बात की घोषणा सोमवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीसीसीआई ने एक तरह से भारतीय महिला टीम को तोहफा दिया है।
- हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह मैच इंग्लैंड में होगा या भारतीय सरजमीं पर। जय शाह ट्वीट कर कहा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया (महिला टीम) इस साल के अंत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। 'वुमैन इन ब्लू' फिर से सफेद जर्सी पहनेगी।'
- मालूम हो कि इससे पहले साल 2014 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। आखिरी बार भारत और इंग्लैंड की महिला टीम अगस्त 2014 में आमने-सामने हुई थीं, तब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया था।
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने अपना पहला टेस्ट अक्तूबर 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। यह मैच ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ पांच में जीत, छह मैचों में हार और 25 मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम ने अब तक 19 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 4 में ही जीत मिली है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know