प्लसमेंट ड्राइव में चार कंपनियां ने किया 95 युवाओं का चयन
26 मार्च को पीथमपुर में होगा प्लेसमेट ड्राइव का आयोजन
26 मार्च को पीथमपुर में होगा प्लेसमेट ड्राइव का आयोजन
धार 25 मार्च 2021/ कलेक्टर आलोक कुुमार सिंह के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत आज पोलिटेक्निक महाविद्यालय धार में प्लसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 125 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था। जिनमें से पीथमपुर की 4 कंपनियां द्वारा 95 युवाओं का चयन किया गया। इनमें सेफलेक्स इन्टरनेशनल में 39, काॅपरों में 15 , महिमा में 36 तथा प्रतिभा कम्पनी में 5 युवाओं का चयन किया गया। इसी क्रम में 26 मार्च को शासकीय कन्या उच्चत्तर विद्यालय पीथमपुर में प्लेसमेट ड्राइव का आयोजन किया जावेगा। जिसमें पीथमपुर की 5 कंपनिया भाग लेगी। इनमें कमर्शिल एसव्हायएन बैग्स, क्वापेक पेकेजिंग प्रायवेट लिमि., प्रतिभा, महिमा, सेफलेक्स शामिल होगी। प्लसमेंट ड्राइव का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know