कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के विद्यालयों में दिनांक 25 मार्च, 2021 से
31 मार्च, 2021 तक अवकाश रहेगा

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त विद्यालय 24 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक होली के अवकाश हेतु बन्द रहेंगे

जिन विद्यालयों में उक्त तिथियों में परीक्षा निर्धारित है वह केवल परीक्षा कार्यक्रम इन तिथियों में सम्पन्न कर सकते हैं

परीक्षा सम्पन्न कराते समय कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा
-डॉ0 दिनेश शर्मा
लखनऊ, दिनांकः 23 मार्च, 2021
         उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने बताया कि होली एवं अन्य त्यौहारों तथा कोविड-19 के न्यू स्ट्रेन के कारण संक्रमण के केसेस में हाल में हुई वृद्धि के दृष्टिगत जनहित/छात्रहित में सम्यक विचारोपरान्त प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के कक्षा-9 से 12 तक के माध्यमिक विद्यालय (जिन विद्यालय में परीक्षा हो रही है, उन्हे छोड़कर) को दिनांक 25.03.2021 से दिनांक 31.03.2021 तक होली के अवकाश हेतु बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
        उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में इस अवधि में पूर्व से परीक्षाएं निर्धारित हंै, वह केवल परीक्षा कार्य हेतु ही खोले जा सकते है परन्तु नियमित पठन-पाठन का कार्य तथा कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त विद्यालय 24 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक होली के अवकाश हेतु बन्द रहेंगे।
        डॉ0 शर्मा ने बताया कि परीक्षा के समय कोविड-19 से संबंधित शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  ूूूण्उीतकण्हवअण्पद पर जारी गाईड-लाइन्स तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं शासनादेश संख्या-1549ध्15-7-2020-1(20)/2020 दिनांक 10.10.2020 द्वारा निर्गत ैजंदकंतक व्चमतंजपदह च्तवबमकनतमे  ;ैव्च्) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने