उतरौला । आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए तहसील उतरौला को 9 जोन में बाटा गया है। इसमें 41 सेक्टर बनाए गए हैं।
 इसकी जानकारी एसडीएम उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव ने देते हुए बताया कि सम्पूर्ण उतरौला तहसील में  354 मतदान केन्द्र पर 952 बूथ बनाए गए है। मतदान केन्द्र में कोतवाली उतरौला में 214 मतदान केन्द्र के 517 बूथ संवेदनशील व थाना रेहरा बाजार‌ के 242 मतदान केन्द्र पर 77 व  थाना सादुल्लाह नगर के 61 मतदान केन्द्र पर 182 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। 
पंचायत चुनाव को देखते हुए कोतवाली उतरौला से 178 थाना रेहरा बाजार से 48 व थाना सादुल्लाह नगर से 7 चालानी रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें उनसे शान्ति भंग की आंशका व्यक्त पुलिस ने की है। 
उसके आधार पर उन्हें पाबन्द कराने के लिए नोटिस भेजी जा रही है। 
क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने