अंबेडकर नगर। बहुजन समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में दलितों,शोषितों,पिछड़ो,अल्पसंख्यकों व अन्य वर्गों के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी के 87वां जन्मदिन के अवसर पर अम्बेडरकरनगर अकबरपुर राहुलनगर कालोनी में संगोष्ठी की गयी। आपको बता दे कि |उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|मान्यवर कांशीराम जी के जीवन वृतांत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी बहुत ही योग्य व बहुत ही पढ़े लिखे व्यक्ति थे वह आई ए एस थे और जब उन्होंने देखा कि बहुजन समाज के लोग जो कभी इस देश के राजा हुआ करते थे राजा होने के बाद भी दूसरे के घरों में जाने के लिए मजबूर थे जिसकी स्थिति बद से बदत्तर थी तो ऐसे समाज को इस देश का हुक्मरान बनाने के लिए मान्यवर कांशीराम अपनी नौकरी को त्याग कर बहुजनों को जगाने का काम किये|निश्चित तौर पर मेरे साथियों मुल्क में तमाम महापुरुषों, सन्तों,गुरूओं ने जन्म लिया|लेकिन जिन महापुरुषों,सन्तों,गुरुओं ने समाज की लड़ाई लडे़ वह अपने समाज के साथ साथ अपने परिवार का ध्यान रखने काम किये|लेकिन मान्यवर कांशीराम साहब एक ऐसे मसीहा रहे जिन्होंने इस धरती पर न परिवार बसाया न घर बसाया पूरी की पूरी जिंदगी बहुजनो को हुक्मरान बनाने में लगा दिया निश्चित तौर पर सन उन्नीस सौ पचासी में मान्यवर कांशीराम ने समाज को जगाने का काम किया था तो पूरे मुल्क के लोगों ने एक नारा दिया था कि कांशीराम तेरी नेक कमाई तूने सोती कौम जगायी|संगोष्ठी का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जुग्गीलाल गौतम ने किया|इस मौके पर पूर्व प्रमुख गंगाराम कन्नौजिया,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,जुग्गीलाल गौतम,पूर्व प्रधान संजय गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमाकान्त यादव,घनश्याम यादव,सुनील दत्त,अखिलेश यादव पपलू,रामचरन गौतम,नरेंद्र यादव,रोशनलाल गौतम,रामनाथ गौतम,बाकेलाल गौतम,सूर्यप्रकाश गौतम सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे|
मसीहा मान्यवर कांशीराम जी के 87वां जन्मदिन के अवसर पर अम्बेडरकरनगर अकबरपुर राहुलनगर कालोनी में कि गई संगोष्ठी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know