बाबा डम्मर दास की ऐतिहासिक कुटी का विवाद  न्यायिक प्रक्रिया में लगातार नए-नए आदेश आने से अधिकारी परेशान है अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी

 गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 21 मार्च 2021 अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मंशापुर में स्थित बाबा डम्बर दास की कुटी का विवाद लगातार न्यायिक प्रक्रिया में उलझता जा रहा है। रंगीतामणि द्वारा प्रस्तुत किये गये वाद पर आये दिन आ रहे नये -नये फैसले से अधिकारी भी परेशान हैं। लगभग एक माह से इस ऐतिहासिक कुटी के मालिकाना हक को लेकर जबरदस्त रस्साकसी चल रही है। अब एक बार फिर उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ की न्यायमूर्ति संगीता चन्द्रा ने जनपद न्यायाधीश के नौ मार्च के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है तथा अगली सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। उल्लेखनीय हैंकि बाबा रामनाथ दास की मृत्यु के बाद रंगीता मणि ने खुद को उनका उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। रंगीता का कहना था कि उन्हें बाबा रामनाथ दास ने वसीयत के आधार पर उत्तराधिकारी बनाया है। न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहा यह मामला उस समय चर्चा में आ गया जब प्रभारी सिविल जज सीनियर डिवीजन ने 10 व 17 फरवरी को आदेश जारी कर कुटी पर रंगीता मणि को कब्जा दिलाने को कहा था। हालांकि बाद में छः मार्च को इसी न्यायालय ने अपने आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी। बाद में नौ मार्च को जिला जज ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के छः मार्च के आदेश को स्थगित करते हुए पूर्व के आदेश को बहाल रखा। इसके बाद कुटी के महन्त बाबा सुखराम दास ने उच्च न्यायालय की शरण ली जहां सुनवाई के उपरान्त न्यायालय ने जिला जज के आदेश पर भी रोक लगा दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने