एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के 07 छात्र-छात्राओं ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षान्त समारोह में प्रदेश की राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है।
विदित हो कि 18 मार्च को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में आयोजित चौथे दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व कुलपति प्रो0 सुरेंद्र दूबे ने विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदानकर सम्मानित किया। इसी क्रम में एम एल के महाविद्यालय के 07 छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि हमारे महाविद्यालय की अर्चना पाण्डेय को एमए मनोविज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। बीबीए के लिए आकृति सिंह,बीसीए के लिए श्रद्धा चौधरी, एमएससी वनस्पति विज्ञान के लिए संदीप कुमार शुक्ल, एमएससी रसायन विज्ञान के लिए सुधीर द्विवेदी,एमएससी भौतिकी के लिए वसुंधरा रघुवंशी तथा एमएससी प्राणि विज्ञान के लिए सुमैय्या परवीन को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
प्राचार्य डॉ सिंह ने सभी स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know