NCR News:दिल्ली सरकार का बजट लगातार बढ़ रहा है, लेकिन एमसीडी के बजट में हर बार कटौती की जा रही है। यह बात शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के तीनों महापौरों ने कही। दिल्ली सरकार द्वारा पेश पर टिप्पणी करते हुए नार्थ एमसीडी के महापौर जय प्रकाश, साउथ एमसीडी की महापौर अनामिका और ईस्ट एमसीडी के महापौर निर्मल जैन ने कहा कि बजट में लगातार कटौती कर हमें पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार निगमों को विकास के कार्य नहीं करने देना चाहती है। वहीं दिल्ली सरकार अपने बजट में केवल सपने दिखा रही है। दिल्ली को पहले लंदन बनाने की बात की थी, अब सिंगापुर बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन असली में यह वेनिस बन गयी। जहां मानसून में पानी भर जाता है।दिल्ली सरकार ने बजट में किसी बड़ी ढांचागत परियोजना की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि निगम के बिना लोगों को मूलभूत सुविधा देना संभव नहीं, कोरोना काल में बढ़कर निगम ने काम किया, लेकिन बजट रोककर सरकार पंगु बना रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार निगमों को दिए जाने वाले बजट में इस वर्ष लगभग 700 करोड़ रुपए की कटौती की है। उन्होंने दिल्ली सरकार से निवेदन किया कि तीनों निगमों को कुल 10 हजार करोड़ रुपए के फंड की आवश्यकता है और दिल्ली सरकार अपने बजट में इसका प्रावधान करे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने