*बहराइच मैलानी रूट पर ट्रेनों का संचालन के आदेश जारी 7 मार्च से चलेगी ट्रेन एक जोड़ी ट्रेन चलाने के आदेश,*
*प्रेस विज्ञप्ति*
गोरखपुर 03 मार्च, 2021: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु मैलानी-बहराईच तथा बहराईच-नेपालगंज रोड के मध्य एक-एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विषेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विषेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिष्चित हो सके।
05356 मैलानी-बहराईच अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 07 मार्च, 2021 से प्रतिदिन मैलानी से 08.30 बजे प्रस्थान कर भीराखेरी से 08.54 बजे, पलिया कला से 09.16 बजे, दुदवा से 09.37 बजे, बेलरायां से 10.43 बजे, तिकुनिया से 10.58 बजे, खैरतिया बांध रोड से 11.10 बजे, मंझरा पूरब से 11.30 बजे, बिछिया से 12.16 बजे, निषानगाढ़ा से 12.48 बजे, मुर्तिहा से 13.17 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 13.30 बजे, मिहिनपुरवा से 13.56 बजे, गाय घाट हाल्ट से 14.06 बजे, रायबोझा से 14.17 बजे, नानपारा से 15.05 बजे, मटेरा से 15.32 बजे तथा रिसिया से 16.02 बजे छूटकर बहराईच 16.30 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05355 बहराईच-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 07 मार्च, 2021 से प्रतिदिन बहराईच से 08.30 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 08.54 बजे, मटेरा से 09.18 बजे, नानपारा से 10.10 बजे, रायबोझा से 10.30 बजे, गाय घाट हाल्ट से 10.40 बजे, मिहिनपुरवा से 10.51 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 11.16 बजे, मुर्तिहा से 11.40 बजे, निषानगाढ़ा से 12.59 बजे, बिछिया से 12.22 बजे, मंझरा पूरब से 12.56 बजे, खैरतिया बांध रोड से 13.15 बजे, तिकुनिया से 13.28 बजे, बेलरायां से 13.47 बजे, दुदवा से 14.54 बजे, पलिया कला से 15.30 बजे तथा भीराखेरी से 16.00 बजे छूटकर मैलानी 16.30 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे।
05357 बहराईच-नेपालगंज रोड अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन बहराईच से 06.30 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 06.57 बजे, मटेरा से 07.20 बजे, नानपारा से 08.20 बजे तथा बाबा गंज से 08.52 बजे छूटकर नेपालगंज रोड 09.30 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05358 नेपालगंज रोड-बहराईच अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन नेपालगंज रोड से 14.45 बजे प्रस्थान कर बाबा गंज से 15.07 बजे, नानपारा से 16.05 बजे, मटेरा से 16.22 बजे तथा रिसिया से 16.50 बजे छूटकर बहराईच 17.30 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे।
इन विषेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवष्यक है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know