*नये मतदाता  दिनांक 07 एवं 13 मार्च को आयोजित कैम्प दिवस में ई-ईपिक डाउनलोडिंग का लाभ उठाये*

बलरामपुर। 05 मार्च, 2021/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान जोड़े गए गये नये मतदाताओं(जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) को ई-ईपिक डाउनलोड किए जाने की सुविधा प्रदान की गई थी। यह बातें अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने दी है।

उन्होंने कहा कि जनपद में अभी अधिकांश नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड से सम्बन्धित कार्यवाही नहीं की गयी है, वे समस्त नये मतदाता इस सुविधा का लाभ उठाते हुए, अपने ई-ईपिक को डाउनलोड करें।

मतदाताओं की जागरूकता एवं सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहित स्थलों/पोलिंग स्टेशनो पर दो कैम्प यथा दिनांक 07 मार्च, 2021 (रविवार) तथा दिनांक 13 मार्च, 2021 (शनिवार) को आयोजित किये जा रहे है। नये मतदाताओं से आग्रह करते हुये उन्होंने कहा है कि उक्त आयोजित किए जा रहे कैम्प दिवस में ई-ईपिक डाउनलोडिंग का लाभ उठाएं।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने करते हुये कहा है कि वे अपने कार्यकर्ता/बूथ लेविल एजेण्ट के माध्यम से उक्त आयोजित किए जा रहे कैम्प दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये ई-ईपिक डाउनलोडिंग कराये जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

                                    ----------------- 
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने