खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 6 कुंटल नकली खोवा जब्त किया,

 दो दुकानों मे भरे सैंपल

कालपी (जालौन )
होली के पर्व पर शुद्ध खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता के लिये उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी मे अभियान शुरू कराया गया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियो की टीम ने अलग - अलग स्थानों मे छापा मारकर दुकानों से खाद्य वस्तुओ की सैंपल भरे तथा पिकउप  से 6 कुंटल असुद्ध नकली  खोवा बरामद किया गया।

बुधवार की सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी कालपी दिनेश कुमार, राहुल शर्मा की टीम ने कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज मे स्थित  कन्फेक्शनरी की दुकान मे छापा मारकर सुपाड़ी पान मसाला का नमूना भरा गया। इसी क्रम मे  परचून की दुकान मे टीम ने पहुंचकर कचरी का सैंपल भरकर परिक्षण के लिये राजकीय प्रयोगशाला मे भेज दिया।

वहीं ग्राम आटा हाईवे रोड मे चेकिंग के दौरान एस. डी. एम. तथा पुलिस के कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि मिलावट खोरो के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की टीम ने पिकउप वाहन मे लोड 6 कुंटल नकली खोवा को पकड़कर जब्त कर लिया टीम के मुताबिक नकली खोवा को बेचने के लिये कानपुर मंडी लेकर जा रहा था तभी वह हत्थे चढ़ गया।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने