विकास खंड के 65 ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कुल 21 ग्राम सभाएं आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए फत्तेपुर, गनवरिया बुजुर्ग व कटरा।
पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए बनकटवा, मझौवा कांद, तेंदुआ तकिया, जोगिया करहिया व पालापुर। महिलाओं के लिए पिपराराम, देवरिया मैनहा, बरमभारी, भैरमपुर, देवरिया जंगली, बारम, बासूपुर, सकरा इटई आदम, तिलखी बढ़या, जोगीवीर, रेहरा माफी, अल्लानगर व गरीब नगर।
अनुसूचित जाति के लिए बदलपुर चौखड़िया, उपरौहुला, मोहनजोत, शेरगंज ग्रंट, इमिलिया बनघुसरा व पुरैनिया जाट।
पिछड़ी जाति के लिए रमवापुर कला, मुहम्मद नगर ग्रंट, बढ़या पकड़ी, उतरौला ग्रामीण, मसीहाबाद ग्रंट, हरिकिशना, रुस्तमनगर, बड़हरा कोट, चीती, बिलरिया, महिली, सिकरा माफी, पनवापुर।
विकास खंड में कुल 25 ग्रामसभाएं अनारक्षित हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know