औरैया // प्रचार-प्रसार के अभाव में श्रमिकों को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है हाल ये है कि जिले में करीब 62000 श्रमिक पंजीकृत हैं लेकिन वह पेंशन और अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हैं वहीं विभागीय जिम्मेदार श्रमिकों के नियमों का पालन न करने की बात कह रहे हैं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) के माध्यम से श्रमिकों के लिए 13 योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं इसमें 60 साल की आयु पूरी करने वाले श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए महात्मा गांधी पेंशन योजना भी संचालित है श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 62300 है। विडंबना ही है कि इतने श्रमिक पंजीकृत होने के बाद भी महात्मा गांधी पेंशन योजना से लाभान्वित होने वाले श्रमिकों की संख्या शून्य है विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग में 60 साल से अधिक आयु के पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 10 हजार है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि श्रमिक तो पंजीकृत तो हैं, लेकिन उन्होंने कार्ड का रिन्यूवल नहीं कराया गया। जिसके कारण वह योजना से वंचित हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know