- झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक महिला की जान।*

 शाहनगर पन्ना , झोलाछाप डॉक्टर की शिकार बनी सुशीला बाई रैकवार उम्र 55 वर्ष निवासी शिकारपुरा जो सुबह 11:00 बजे इलाज कराने के लिए अपने  छोटे बेटे श्यामदीन के साथ झोलाछाप डॉक्टर नितेश सक्सेना के यहां ग्राम टिकरिया पहुंची जहां पर उन्होंने मर्ज का इंजेक्शन लगाने की बात कही और झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया  जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी चक्कर आने के साथ सीना जोर से दर्द हुआ और कुछ देर बाद उस महिला की मौत होगई परिजनों ने शाहनगर पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस  पहुंची घटनास्थल पर। 
मामले की  जानकारी मृतक के परिजनों द्वारा  थाना शाहनगर में दी गई जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे एसआई घनश्याम मिश्रा सहित पुलिस टीम द्वारा मौका निरीक्षण किया गया पुलिस को देखते ही आरोपी डॉक्टर फरार हुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया  झोलाछाप डॉक्टर के शिकार होने का यह कोई नया मामला नहीं है आज दिन शिकार होते हैं अशिक्षित आदिवासी मरीज जो झोलाछाप डॉक्टरों का सहयोग लेकर कराते हैं इलाज जिसके एवज में आर्थिक नुकसान जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ता है आखिर कब लगेगा झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए पवई से राम सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने