मिर्जापुर। स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के बाद अब तीसरे चरण में बुजुर्ग और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को टीकाकरण करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। एक मार्च से तीसरे चरण के टीकाकरण का शुुभारंभ हो जाएगा। सोमवार को जिले के तीन स्थानों पर तीसरे चरण के टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद आगे की तारीख पर टीका लगाया जाएगा।प्रथम चरण में जिले के 10,173 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था। इसमें नौ हजार 51 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया। गर्भवती महिलाओं और कुछ निजी अस्पताल के लोगों ने टीका नहीं लगवाया। प्रथम चरण में 90 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। इसमें पुलिस, राजस्वकर्मी और नगरपालिका के सफाईकर्मी शामिल थे। कुल नौ हजार 145 को टीका लगना था। इसमें आठ हजार के लगभग टीका लगा। कुल 88 प्रतिशत टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और 45 से 60 के बीच के गंभीर उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। एक मार्च से टीकाकरण अभियान शुरु होगा। सोमवार को तीन स्थानों पर टीकाकरण होगा। इसमें जिला अस्पताल, जमालपुर सीएचसी और पापुलर अस्पताल में टीकाकरण होगा। जो नियमों के तहत आएगा, उसे टीका लगाया जाएगा। इसके बाद आगे तारीख निर्धारित कर टीका लगाया जाएगा। मिर्जापुर। अभी तक सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका लग रहा था, पर अब सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना का टीका लगेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. निलेश श्रीवास्तव ने बताया कि निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण होगा। निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से संबंद्ध अस्पतालों में टीका लगेेगा। आयुष्मान योजना से 23 निजी और 16 सरकारी अस्पताल संबंद्ध है। इन अस्पतालों में टीका लगेगा। आयुष्मान से संबंद्ध अस्पताल टीकाकरण का फीस जमा कर रसीद देंगे। जिसके बाद उनको टीका उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल को एक टीका 150 रुपये का दिया जाएगा। वे 250 रुपये मेें टीका लगाएंगे। विभाग उनको सिर्फ टीका देगा। बाकी सिरींज और अन्य संसाधन व कर्मचारी अस्पताल अपनी तरफ से लगाएंगे। अस्पताल दो से आठ डिग्री टेंपरेचर के बीच फ्रिज में टीका रखना होगा। मिर्जापुर। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित का नहीं मिला। एक के स्वस्थ होने पर उसको डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार 459 हो चुकी है। अब तक तीन हजार 410 के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय दो एक्टिव केस है। आईसोलेशन में इस समय कोई मरीज नहीं है। दो होम आईसोलेशन में है। कोरोना के नोडल डा. अजय कुमार ने बताया कि रविवार को एक हजार 670 की रिपोर्ट आई है। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला है। जिले में अब तक तीन लाख 55 हजार 450 का सैंपल लिया जा चुका है। तीन लाख 53 हजार 963 की रिपोर्ट आई है। एक हजार 487 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक दो लाख चार हजार 644 की एंटीजन कीट से जांच कराया गया है। जिले में इस समय चार हाट स्पाट है। इसमें दो ग्रामीण और दो शहर क्षेत्र में है।
आज से 60 वर्ष से ऊपर और गंभीर रोगी को लगेगा टीका
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know