*श्रम विभाग और ए0एच0टी0यू0 के सहयोग से नहरबालागंज और श्रीदत्तगंज से 06 बाल श्रमिक बच्चों को अवमुक्त कराया गया।*
बलरामपुर। 05 मार्च, 2021/शासन के आदेशानुसार जिला प्रसाशन के सहयोग से बालश्रम अभियान चलाया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद बलरामपुर में श्रम विभाग और ए0एच0टी0यू0 के सहयोग से नहरबालागंज और श्रीदत्तगंज से 06 बाल श्रमिक बच्चों को अवमुक्त कराया गया। सीएमओ कार्यालय से बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा उन्हें दिशा-निर्देश देते हुये कहा गया कि बच्चे देश के भविष्य है इनसे बालश्रम न कराया जाए। इनको अच्छी शिक्षा दी जाए। बालश्रम विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा सरकार से विभिन्न योजनाएं संचालित है। स्कूलों में दाखिला लेंकर अच्छी शिक्षा प्रदान करे जिससे उनका अच्छा भविष्य बनें। जनपद में यह अभियान निरन्तर विभाग द्वारा चलाया जायेगा। पिछड़े क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जिससे बालश्रम को रोका जा सके।
अभियान का संचालन श्रम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश चैधरी, भूपेन्द्र मिश्रा, प्रभारी ए0एच0टी0यू0 ममता यादव, आरक्षी निर्मला सिह यादव, आरती वर्मा ए0एच0टी0यू0, मनोज तिवारी टी0आर0पी0 नया सवेरा यूनीसेफ तथा ग्रामीण बौद्ध कल्याण संस्थान से विश्राम कश्यप और शक्तिदेव ने किया। चाइल्डलाइन से प्रिन्स कुमार और विष्णु कुमार ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी व्यापारियों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी कि वे बालश्रम न करवाएं।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know