NCR News:नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस के साथ मंगलवार रात मुठभेड़ में हत्थे चढ़े आरोपी ने पिछले दो साल में दस महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात स्वीकार की हैं। इनमें छह जेल जान से पहले और चार जेल से आकर अंजाम दी गईं। जबकि आरोपी एक साल से अधिक समय जेल में रहा है। इससे पहले की घटनाएं उसे याद नहीं है। जांच में पता चला है कि नौ महिलाएं लोकलाज और थाने के चक्कर काटने से बचने के लिए रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाईं थीं, लेकिन 25 फरवरी को दुष्कर्म की शिकार महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी पर केस दर्ज कराकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में 25 फरवरी को एक महिला से दुष्कर्म और मोबाइल व नकदी लूटने के आरोपी हमीरपुर के उमरी गांव निवासी हरीशंकर को मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया था। उससे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी सीरियल रेपिस्ट है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने 2019 में एनडीपीएस एक्ट और लूट के मामले में उसे जेल भेजा था। वह 16 फरवरी को अदालत से जमानत पर बाहर आया था।आरोपी ने नौ दिन के भीतर चार महिलाओं से दुष्कर्म किया। एक महिला के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मी ने उसे बचा लिया, लेकिन इनमें से किसी महिला ने आरोपी पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। दुष्कर्म की कोशिश के मामले में महिला ने केवल मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,आरोपी ने सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में ही वर्ष 2019 में डेल्टा-2 सेक्टर के पास ऑटो से खींचकर गर्भवती से दुष्कर्म किया था. लेकिन पीड़िता ने शिकायत नहीं दर्ज कराई। 25 फरवरी को सूरजपुर में दुष्कर्म के बाद भी आरोपी ने हमीरपुर पहुंचकर एक महिला से दुष्कर्म किया।
आरोपी हाथ के नाखून बढ़ाकर रखता है। सुनसान रास्तों पर अकेले घूमता है। इस दौरान वहां से कोई महिला गुजरती है तो उसे पकड़कर नाखूनों से उसका गला दबाता है कि वह चीख नहीं पाती। इसके बाद झाड़ियों में खींचकर दुष्कर्म करता था और नकदी-मोबाइल लूटकर फरार हो जाता था। सूरजपुर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी ने भी 25 फरवरी की घटना सामने आने के बाद आरोपी की पहचान में मदद की।डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि सीरियल रेपिस्ट को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2019 में कई महिलाओं से दुष्कर्म कर चुका है। फरवरी में जेल से छूटने के बाद भी उसने चार महिलाओं से दुष्कर्म किया। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know