मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में गति में तेजी लाने एवं ग्रामीण जनता में सुनिश्चित सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा सप्ताह में 6 दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक लेवल पीएचसी में सोमवार से शनिवार तक 6 दिन टीकाकरण का कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों व 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु के सहरुग्णता वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है ।
अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 3 दिन कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा था। शासन के निर्देश पर अब से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक लेवल पीएचसी पर जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय की भांति सप्ताह में 6 दिन कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know