जिले के समस्त 52 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 597लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को मुफ्त परामर्श दिया और जांच भी की गई। जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं भी दी गईं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मेले में प्रदत्त की जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का मुआयना किया और समस्त चिकित्सीय स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीएमओ ने बताया कि 3365 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें 1135 पुरुष, 1793 महिलाएं और 437 बच्चे शामिल रहे। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 1932 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 692 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया। कोई भी व्यक्ति पॉज़िटिव नहीं पाया गया। इसके अलावा 48 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई। 52 लिवर, 238 श्वसन रोग, 194 मधुमेह, 476 त्वचा संबन्धित मरीज, 14 टीबी संभावित मरीज, 64 एनिमिक, 144 हाईपरटेंशन, 231 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), 1541 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। इसके अलावा 33 मरीजों को आंख की स्क्रीनिंग की गयी, जिनमें 11 मरीजों को सर्जरी, सात को ईएनटी सर्जरी, चार मरीजों को ओब्स एवं गायनिक सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। मेले में तीन कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। मेले में 132 मेडिकल ऑफिसर एवं 540 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल  थे


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने