गोंडा- जनपद में खून के अवैध कारोबार के जरिये निरीह व असहायों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है।

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब जिला चिकित्सालय में तैनात शव वाहन चालक व एक कर्मचारी का वीडिओ बीते दिनों वायरल हुआ।

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए चालक की सेवा समाप्ति के साथ ही प्रकरण की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी।

जनपद में खून के काले कारोबार में संलिप्त लोगो की निगरानी की जा रही थी।

इसी दौरान सोमवार की शाम को शहर के मशहूर एससीपीएम हॉस्पिटल के पास खून खरीद व बिक्री को लेकर दबाव बनाए जाने व कहासुनी के विवाद की सूचना पुलिस टीम को मिली।

मौकेपर पहुंची पुलिस टीम ने 5 लोगो को गिरफ्तार किया।

जिसमे से कुछ लोग गोल्डन ब्लड बैंक संस्था के भी थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों बसंत,सलाहुद्दीन,अलमास खान, मो इमरान व अली इलियास के बयान वके आधार पर 14 नामजद व 1 अज्ञात कुल 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं संबंधित प्रकरण में जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि गिरफ्तार लोगो के बयान पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गोल्डेन ब्लड बैंक संस्था भी अवैध है।ये न तो सीएमओ के यहां से अधिकृत है और न ही ड्रग्स एंड नारकोटिक्स एक्ट के तहत पंजीकृत है।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई गयी है।।

ड्रग्स इंस्पेक्टर बलरामपुर ओम प्रकाश अतिरिक्त प्रभार गोण्डा के तहरीर व गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान के आधार पर 14 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।

इनपर हुआ मुकदमा दर्ज

बसन्त उर्फ बसन्तू गुप्ता पुत्र सहदेव उर्फ सत्यदेव पटेल नगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा,



सलाहुद्दीन पुत्र सलीम लुद्दुरपुर ओढाझार थाना महाराजगंज जनपद बलरामपुर,अलमास खान पुत्र मंसूर अहमद बडगांव को0 नगर जनपद गोण्डा( अध्यक्ष- द गोल्डेन ब्लड संस्था उ0प्र0 गोण्डा ), मो0 इमरान पुत्र स्व0 मो0 अनवर बड़गांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा, मो0 इलियास पुत्र मो0 शमी नि0 मेवातियान थाना को0 नगर जनपद गोण्डा,द गोल्डन ब्लड बैंक पी-1017,आवास विकास कोतवाली नगर,सलीम,साहेब,कालिया,नान्हू,सिद्धार्थ मिश्रा, के के मिश्रा एससीपीएम अस्पताल, राज कुमार चौधरी जिला अस्पताल, चंद्र प्रकाश पूर्व कर्मचारी शव वाहन चालक जिला अस्पताल व एक अज्ञात।
रिपोर्ट-सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने